इस मौसमी फल के पकोड़े एक बार खा लिए तो इसका मज़ेदार स्वाद साल भर तक भुला नहीं पाएंगे आप
???Wel Come To KUMKUM Kitchens????। दोस्तों आज जो रेसिपी मैं आपके लिए लेकर आई हूं वह है सिंघाड़े के पकोड़े सिंघाड़े के आटे के पकौड़े तो आप सभी ने बेशक खाए होंगे और सिंघाड़े के आटे से कई तरह की और भी रेसिपी बनाई जाती हैं। लेकिन ताजे सिंघाड़े के फल से बने हुए पकोड़ो की तो बात ही कुछ और है इसे यदि आपने एक बार खा लिया तो यक़ीनन पुरे साल आप इसके मज़ेदार स्वाद को भुला नहीं पाएंगे। तो आप भी अपने घर पर ताजा सिंघाड़े के फल के पकौड़े एक बार जरूर बनाएं।