भारत के सबसे बेहतरीन Eye Serum जो आंखों के काले घेरों को जादू की तरह गायब कर देंगे
आज के समय में हर व्यक्ति चाहे वह स्त्री हो या पुरुष अच्छा दिखना चाहते हैं या यूं कह लीजिए कि आज की लाइफस्टाइल की जरूरत हो चुकी है कि आप अच्छा दिखे। हम इसके लिए भरपूर कोशिश करते हैं लेकिन बढ़ती उम्र और खानपान में कमी प्रदूषण आदि के कारण से हमें कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि शरीर के ज्यादातर हिस्से तो कपड़ों से ढके हुए होते हैं जिसकी वजह से उन पर प्रदूषण का कोई असर नहीं होता है। लेकिन जो हिस्सा खुला रह जाता है जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही समझा हमारा चेहरा जो कि खुला हुआ होता है और सभी धूल प्रदूषण को दिन भर झेलता है। उस पर काफी बुरा असर पड़ जाता है और उस पर भी हमारी आंखें इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं।
इससे बड़ी समस्या जो आजकल उत्पन्न होती है वह है डार्क सर्कल या काले घेरों की समस्या आजकल हर दूसरे या तीसरे व्यक्ति के आंखों के नीचे काले घेरे देखने को मिल जाएंगे। हम इनसे छुटकारा पाने के लिए बहुत सी कोशिश करते हैं कई तरह के घरेलू उपाय अपनाते हैं लेकिन उतना फायदा हमें नहीं मिल पाता है जितना हम चाहते हैं। मार्केट में अभी हम जाकर कई ऐसे आंखों के लिए क्रीम और सीरम तलाशते हैं लेकिन उस पर भी यह समस्या सामने आती है कि कौन सा सीरम या क्रीम हमारे लिए परफेक्ट होगा।
आज मैं आपको कुछ ऐसे आई क्रीम और जेल के बारे में बता रही हूं जो कि आपकी इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए काफी सहायक होंगे। आप इसे चाहे तो मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर आप इसे ऑनलाइन भी बुला सकते हैं, क्योंकि कई बार जो क्रीम हमें अपने लिए ठीक लगती है वह मार्केट में उपलब्ध नहीं हो पाती हैं। तो चलिए दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे आई क्रीम के बारे में बताना शुरु करती हूं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे और जो काफी भरोसेमंद है, क्योंकि मैंने इन्हें एक बार या तो खुद पर इस्तेमाल किया है या अपने किसी फ्रेंडस या रिलेटिव पर इस्तेमाल किया है तभी मैं आपको यह बता रही हूं आप इनमे से अपने बजट के अनुसार कोई भी क्रीम चुन सकते हैं।
WOW Under Eye & Facial Gel - यह काफी अच्छा होता है यह आपके आंखों के नीचे की स्किन के स्ट्रक्चर को ठीक करेगा फाइन लाइन और रिंकल्स को दूर करता है आंखों के पास की सूजन और काले घेरे को दूर करेगा आंखों के नीचे के भाग को हाइड्रेट करता है और आपकी आंखों को और भी सुंदर दिखाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह 30 दिन की मनी बैक गारंटी भी देता है यदि आपको यह प्रोडक्ट पसंद नहीं है तो आप इसे 30 दिन के अंदर वापस कर सकते हैं। प्रोडक्ट को आप Amazon पर जाकर परचेस कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए लिंक नीचे दिया हुआ है। https://amzn.to/2s699Lv
Biotique Bio Seaweed Revitalizing Anti-Fatigue Eye Gel - बायोटिक आई जेल काफी अच्छा होता है और बजट फ्रेंडली है यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो सनग्लासेज पहनते हैं जिसके कारण आंखों पर निशान दिखने लगते हैं। यह दाग और निशानों को ठीक करता है साथ ही डार्क सर्कल के लिए भी अच्छा है। आंखों के आसपास की स्किन को सपोर्ट करता है साथ ही यदि आपकी आंखों के पास की स्किन सूखी हुई है तो यह उसे रिफ्रेशिंग बना देगा। इसका असर आपको 10 से 15 दिनों में नजर आने लगता है। आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं। https://amzn.to/2s5xnFG
Jovees Eye Contour Cream with Hazel & Almond - यह भी काफी अच्छा क्रीम है और काफी बजट फ्रेंडली है। यदि आप सिर्फ आंखों के पास के काले घेरों से परेशान हैं और आपकी आंखों पर थोड़े सूजन दिखाई देती है तो यह आपके लिए परफेक्ट क्रीम है। डार्क सर्कल को दूर करने के लिए काफी असरदार है। तो यदि आप डार्क सर्कल के लिए कोई अच्छी क्रीम चाहते हैं तो इसे जरूर से खरीदें। https://amzn.to/2s6VHH9
L'Oreal Paris White Perfect Magic White Eye Cream - यदि आप इंस्टैंट डार्क सर्कल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते है। इसका असर आपको लगाने के तुरंत बाद ही समझ में आने लगेगा। https://amzn.to/2s8KdTs
Collagen Intensive under Eye Cream - इस क्रीम का रिजल्ट भी डार्क सर्कल फाइन लाइंस रिंकल्स और पफनेस पर काफी अच्छा है। https://amzn.to/2KOS0h0