2 मिनट में बनाइए मजेदार टमाटर की चटनी
आवश्यक सामग्री /Necessary ingredients
- 3-4 लाल टमाटर
- 3-4 लहसुन की कलियां
- 3- 4 हरी मिर्च कटी हुई
- 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच कप हरा धनिया
- नमक स्वाद अनुसार
विधि / How to make tomato sauce (Chatni)
टमाटर को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लेते हैं फिर हम एक बर्तन मैं एक चम्मच तेल गरम करके उसमें हींग हरी कटी हुई मिर्च लहसुन कटा हुआ डाल देते हैं जब लहसुन लाल हो जाए तब इसमें टमाटर डाल देंगे और लाल मिर्च का पाउडर और गरम मसाला डाल देंगे इससे अच्छी तरीके से टमाटर गलने तक पकने देंगे जब यहां पक जाए तो इसमें हरा धनिया डाल देंगे लीजिए तैयार है हमारी मजेदार टमाटर की चटनी इसे आप पराठे पूरी के साथ खा सकते हैं|
अगर आपको हमारी ये रेसिपी पसंद आये तो हमारे यूट्यूब चैनल KUMKUM Kitchen’s को सब्सक्राइब करना न भूले |